Uttar Pradesh

सिटी मैथोडिस्ट चर्च में संडे आराधना के बाद कैंडल जलाकर आतंकी घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि

सिटी मैथोडिस्ट चर्च में संडे आराधना के बाद कैंडल जलाकर आतंकी घटना के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

मुरादाबाद, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सिटी मैथोडिस्ट चर्च मुरादाबाद में संडे आराधना के बाद मसीह समाज के लोगों ने बीते दिनों कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में गहरा रोष व्यक्त किया। साथ ही इस आतंकी घटना में मारे गए देश के नागरिकों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि व श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

रविवार को सिटी मैथोडिस्ट चर्च में रविवारीय आराधना सभा का शुभारम्भ काश की हजार जुबानों से, क्षमै गाऊं खुशहाल नामक गीत गाने के द्वारा किया गया। जिसका संचालन चर्च के पास्टर इंचार्ज पादरी डैनियल मसीह ने किया। चर्च में अधिक संख्या में भक्त जन उपस्थित हुए और कश्मीर के पहलगाम में मारे गये देश के नागरिकों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किये तथा उनके परिजनों के निमित्त शांति व तसल्ली पाने की प्रार्थना की गयी। मृतकों के परिजन तसल्ली रखें केंद्र सरकार और देश के सैनिक इस ओछी घटना का बदला अवश्य लेंगे। इस अवसर पर अधिकांश लोग भावुक होकर प्रार्थना में लीन होते हुए देखे गये जो एक मार्मिक दृश्य था।

पास्टर राजू चरन ने भक्तों की सराहना करते हुए कहा कि सचमुच यही सच्ची भक्ति है जब मनुष्य अपना पूरा ध्यान परमेश्वर की ओर आराधना में लगाए और सम्पूर्ण तन-मन को परमेश्वर के प्रति समर्पित कर दें।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top