
हमीरपुर, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सरीला क्षेत्र के कई गांव के तालाब, नहरे,पोखर सूख जाने से इंसान, जानवर और पशु पक्षियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव में जल संकट गहराता जा रहा है।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरसुंडी कदौरा समेत कई गांव में अमृत सरोवर तालाब एवं नहरे पूरी तरह से सूख चुकी हैं। जिससे इंसान से लेकर जानवर और पक्षियों तक को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हरसूडी गांव निवासी उत्तम सिंह, लल्लू यादव, करण राजपूत, अयोध्या, मोहर सिंह, पुष्पेंद्र आदि ने बताया कि गांव के गौशाला के पास बने तालाब का पानी पूरी तरह सूख गया हैं। जिससे चरवाह जानवरों को पानी पिलाने के लिए 3 किलोमीटर दूर नदी में जाना पड़ता है। वहीं जल स्रोतों के सूख जाने से पशुओं को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। गर्मी के भीषण दौड़ में जानवरों की प्यास बुझाने के लिए कोई स्थाई व्यवस्था न होने के कारण नीलगाय और जंगली जानवरों के आबादी वाले क्षेत्र में पानी की तलाश में इधर उधर भटकते नजर आ रहे हैं। स्थिति यह है कि पक्षी भी अपनी प्यास बुझाने के लिए घरों की छत और अन्य स्थानों पर पहुंच रहे हैं। दुष्यंत राजपूत, दीपू राजपूत और हरिओम ने बताया कि जल संकट का असर पशु पक्षियों के स्वास्थ्य पर साफ देखने को मिल रहा है। कई पक्षी निर्जलीकरण के कारण बेहोश होकर गिरने लगे है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग कर जल्द से जल्द टूट चुके तालाब, पोखर नहरों में जलापूर्ति कराई जाये ताकि पशु पक्षियों को राहत मिल सके और क्षेत्र में जल संकट से निपटा जा सके। खंड विकास अधिकारी दिव्या त्रिपाठी ने बताया की स्थिति को देखते हुए संबंधित विभाग को सूचित किया गया है जल्द ही तालाब में पानी भरवाने की कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
