

प्रयागराज, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। युवाओं के पास न केवल ऊर्जा का भंडार है, अपितु नवाचार की शक्ति भी है। हमारी इन्हीं युवाओं की क्षमता और प्रतिभा से विकसित भारत@2047 का निर्माण होगा। यह बात शनिवार को प्रयागराज के उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के अटल प्रेक्षागृह में आयोजित 15वें रोजगार मेले में चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि केन्द्र सरकार की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं रसायन एवं उर्वरक विभाग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कही।
उन्होंने कहा कि आप सभी ने यह पद अपनी मेहनत और लगन से प्राप्त किया है। जन सेवा की भावना सर्वाेपरि होनी चाहिए। जब आप अपनी सेवा को सर्वाेच्च मानकर काम करेंगे, तो आपके कार्यों में वो ताकत होगी जो देश को नई दिशा देगी। आपके कर्तव्य पालन और आपकी निष्ठा से ही भारत के हर नागरिक का जीवन बेहतर बनेगा। मंत्री ने कहा कि रोजगार सृजन केन्द्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पिछले 11 वर्षों में सरकारी नौकरी का बैकलॉग कम करने के साथ-साथ स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु सरकार ने तमाम योजनाएं क्रियान्वित की है।
जनपद प्रयागराज में 15वें रोजगार मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के अटल प्रेक्षागृह में हुआ। कार्यक्रम में केन्द्र की राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विभिन्न पदों पर चयनित 25 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। आयोजित कार्यक्रम में लगभग 125 अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। देश के युवाओं को सरकारी नौकरी देने की संकल्प सिद्धि के लिए प्रधानमंत्री ने विभिन्न सरकारी विभागों व संस्थाओं में नवचयनित 51 हजार से अधिक युवाओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र दिया। यह कार्यक्रम देश में कुल 47 स्थानों पर आयोजित किया गया।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के अटल प्रेक्षागृह में आयोजित रोजगार मेले के कार्यक्रम का सफल एवं सुगम संचालन केन्द्रीय जीएसटी एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क, आयुक्तालय, इलाहाबाद द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्या,विधायक बारा डॉ. वाचस्पति सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
