Jharkhand

पत्रकारों ने पहलगाम हमले के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

विरोध करते पत्रकार

रांची, 26 अप्रैल (हि .स.)। रांची के सभी प्रमुख पत्रकार एक मंच पर एकत्र हुए और पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शनिवार को अल्बर्ट एक्का चौक पर पत्रकारों ने मंच से आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान की आतंकवाद पोषक नीतियों को अब पूरी तरह से खत्म करना होगा। देश का हर नागरिक आतंकवाद के खिलाफ है। अब निर्णायक युद्ध की जरूरत है।

मीडिया प्रतिनिधियों ने एक सुर में कहा कि पाकिस्तान का लगातार आतंकियों को समर्थन देना अत्यंत निंदनीय है और भारत को इसका सख्त जवाब देना चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की कि पाकिस्तान को विश्व स्तर पर अलग-थलग करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top