RAJASTHAN

शहीद नीरज उधवानी की शहादत में क्षेत्र वासियों ने निकला कैंडल मार्च

शहीद नीरज उधवानी की शहादत में क्षेत्र वासियों ने निकला कैंडल मार्च

जयपुर, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पहलगाम आतंकी हमले में जयपुर के मॉडल टाउन क्षेत्र के लाड़ले बेटे शहीद नीरज उधवानी की शहादत में पूज्य सिन्धी पंचायत विनोबा विहार मॉडल टाउन के बैनर तले क्षेत्र वासियों के साथ विशाल कैंडल मार्च त्रिमूर्ति अपार्टमेंट से मेन रोड तक निकाला गया । कैंडल मार्च में सिंधी समाज के साथ लोकल क्षेत्र वासियों एवं आस पास के क्षेत्र के लगभग 1000 से अधिक लोग शामिल हुए । मार्च में सम्मिलित सभी लोगों के मुंह विरोध के स्वर थे और हर एक जुबान पर यही सवाल था कि मोदी जी अब बदला लेने का समय आ गया है बदला लो । नीरज तेरा ये बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान , नीरज उधवानी अमर रहे अमर रहे अमर रहे , पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से पूरा मॉडल टाउन क्षेत्र गुजमान हो गया । सभी की आंखों में विरोध के आंसू थे । विशाल संख्या में उपस्थित मातृ शक्ति ने इस निंदनीय हिंसा की आलोाचन अपने स्वरों में की । कैंडल मार्च में पूज्य सिन्धी पंचायत विनोबा विहार के अध्यक्ष जे. के मोदीयानी, महासचिव रमेश हरदयालानी, संयुक्त सचिव प्रदीप मालिक, सेंट्रल पंचायत जवाहर नगर के अध्यक्ष भामाशाह तुलसी तिलोकानी, लक्ष्मण कृपलानी, श्री चंद मोटवानी , सचिन छाबड़िया, पूर्व शहर मंत्री अरुण शर्मा बीजेपी एसटी मोर्चा के अध्यक्ष भवानी पाल मीणा, मातृ शक्ति से भूमिका गुरनानी स्मिता गिरायानि उपस्थित रही । मंच के माध्यम से सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने परिवार को आर्थिक सहायता के लिए 50 लाख एवं परिवार के किसी भी सदस्य को सरकारी नौकरी की सरकार से मांग की।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top