
रांची, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।
शहीद मनीष रंजन के अंतिम संस्कार के दूसरे दिन शनिवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो पश्चिम बंगाल के झालदा पहुंचकर शहीद के परिवार से भेंट कर संवेदना प्रकट की। मौके पर सुदेश ने शहीद मनीष रंजन के परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि यह सिर्फ एक परिवार का नहीं, पूरा झारखंड दुखी है। शहीद मनीष रंजन की शहादत को कभी भुलाया नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी आपके साथ परिवार की तरह मजबूती से खड़ा है।
उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार से मिलकर शहीद के परिवार को हर संभव सहायता सुनिश्चित की जाएगी और मनीष रंजन की शहादत को सम्मान और न्याय दिलाने के लिए हर कदम उठाया जाएगा। इस दौरान महतो ने शहीद मनीष रंजन के 10 वर्षीय पुत्र से भी मुलाकात की। मौके पर उन्होंने कहा कि अब धैर्य की सीमाएं टूट चुकी हैं। निर्दोषों के रक्त का हिसाब लिया जाना चाहिए। सरकार को निर्णायक और कड़े कदम उठाना चाहिए, ताकि ऐसे कायरतापूर्ण हमलों का करारा जवाब दिया जा सके।
मौके पर आजसू पार्टी के जयपाल सिंह, संजय सिद्धार्थ, चितरंजन महतो, गौतम कृष्ण साहू, जलनाथ चौधरी, नमन ठाकुर, विज्ञान, जितेंद्र बड़ाइक सहित अन्य, मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
