Uttrakhand

सचिवालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ

खेल मंत्री रेखा आर्य सचिवालय बैडमिंटन प्रतियोगिता में  शाट लगाते हुए।

देहरादून, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । खेल मंत्री रेखा आर्या ने शनिवार को सचिवालय बैडमिंटन क्लब की ओर से आयोजित वार्षिक बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 का मल्टी परपज हॉल परेड ग्राउंड में उद्घाटन किया। इस दौरान मंत्री ने भी बैडमिंटन में हाथ आजमाते हुए कई शाट भी लगाए।

इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सचिवालय कर्मचारी जिस तरह साल भर कई तरह की खेल प्रतियोगिता की आयोजित करते हैं वह अन्य विभागों के लिए भी एक उदाहरण बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स लिगसी प्रोग्राम में प्रदेश सरकार हर आयु वर्ग के आम लोगों को खेलों से जोड़ने की योजना बना रही है, जिससे फिट उत्तराखंड के सपने को साकार किया जा सके।

इस अवसर पर खेल निदेशक प्रशांत आर्या, सचिवालय बैडमिंटन क्लब अध्यक्ष पन्नालाल शुक्ला, उपाध्यक्ष महावीर सिंह चौहान, प्रमोद कुमार, जेपी मैखुरी आदि उपस्थित रहे।

————

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top