Bihar

आतंकी और नफरत के खिलाफ एकदिवसीय उपवास

कार्यक्रम में शामिल लोग

भागलपुर, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के बिहपुर के खादी भंडार परिसर में शनिवार को आयोजित एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने पहलगाम काश्मीर में हुए आतंकी हमले में मृतक परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। मृतक के प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि आतंक और नफ़रत के खिलाफ आपसी एकजुटता हमारी पहली प्राथमिकता है।

उपवास पर बैठे राजद नेता गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि मृतक परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। ये हत्या, नफ़रत और आतंक ने केवल 26 लोगों का ही नही बल्कि मानवता की हत्या की है। जिस प्रकार भाजपा ने धर्म को सामने रखकर वोट के लिए घृणित राजनीतिक किया है यह बहुत ही शर्मनाक है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। भारत की सुरक्षा के सवाल पर पक्ष-विपक्ष सब साथ है, लेकिन भारत के गृहमंत्री से इस चुक के लिए घटना की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top