Haryana

जींद : विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने पहलगाम घटना के विरोध में किया प्रदर्शन

रोष जताते हुए विहिप कार्यकर्ता।

जींद, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने कश्मीर में 27 पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में रानी तालाब चौक पर प्रदर्शन किया और आतंकवादी विरोधी ताकतों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शनिवार को आयोजित विरोध प्रदर्शन में जिला संघचालक तिलक, सरंक्षक महेश मंगला, जितेंद्र वत्स, सोम कुमार, आशीष सिंगला, महावीर बिरौली, जितेंद्र मान, ओमकला, संगीता छाबड़ा, कोमल वर्मा, जितेंद्र सैनी, नवीन जैन, संजय सैनी, विशाल भरत, सुनील नायक, विरेन्द्र सैनी, राकेश अहिरका, संजीव पड़ाना, गोपाल, निशु मान, मुकेश, मनदीप आदि प्रमुख बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे। प्रदर्शनकारी हिंदू संगठनों को संबोधित करते हुए विहिप जिलाध्यक्ष सुशील सिंगला ने कहा कि आज आंतकवाद पुन: सिर उठा रहा है। हिंदू हर जगह प्रताड़ित हो रहा है। इस्लामिक आंतकवादियों ने धर्म पूछ कर हमारी 27 बहनों के सुहाग को उजाड़ा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वे पाकिस्तान के दो टुकड़े करने का काम करें, ताकि आतंकवाद की कमर तोड़ी जा सके। प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए मातृशक्ति की प्रांत सहसंयोजिका दीप्ति मित्तल ने कहा कि देश व धर्म की रक्षा के लिए मातृशक्ति भी दुश्मन से लोहा लेने को तैयार हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top