HimachalPradesh

पहलगाम आतंकी हमले के दोषी पाताल में भी छिपे तो सजा देंगे : जयराम ठाकुर

नाहन, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश फैल गया है। इस जघन्य वारदात की कड़ी निंदा करते हुए हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इसे बेहद अमानवीय और शर्मनाक बताया है।शनिवार काे पांवटा साहिब दौरे पर पहुँचे जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा, “यह टारगेटेड किलिंग का जघन्य उदाहरण है। निहत्थे पर्यटकों पर धर्म पूछकर गोलियां चलाना आतंकवादियों की कायरता और कश्मीर की शांति को बाधित करने की साजिश है।”

उन्होंने चेतावनी दी कि आतंकवादी चाहे जहां भी छिपें, कानून उन्हें बख्शेगा नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में आतंकवाद का जड़ से सफाया किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोषियों को पाताल में भी छिपना पड़े, तो भी खोजकर सजा दी जाएगी,”

ठाकुर ने कहा कि भारत की ताकत को कम आंकने की भूल करने वाले गंभीर परिणाम भुगतेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस हमले के पीछे जो भी संगठन या ताकतें हैं, उनके खिलाफ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पर्यटन स्थलों को निशाना बनाने की साजिश पर चिंता जताते हुए ठाकुर ने कहा, “पहलगाम जैसे सुंदर पर्यटक स्थलों को नुकसान पहुंचाना देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। हम कश्मीर की धरती को दोबारा अमन और खुशहाली का गढ़ बनाएंगे।”

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top