
-नई सौगात
में ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी, स्टेडियम और पार्क निर्माण की मंजूरी
सोनीपत, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सोनीपत के विकास को एक नई रफ्तार मिलने जा रही है। शहरवासियों
के लिए शानदार ऑडिटोरियम, आधुनिक लाइब्रेरी, भव्य स्टेडियम और हरे-भरे पार्क का सपना
जल्द ही साकार होने वाला है। सरकार ने इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं के निर्माण को सैद्धांतिक
मंजूरी दे दी है, जिससे सोनीपत का चेहरा पूरी तरह बदलने की तैयारी है।
दिव्य नगर योजना के तहत लगभग सौ करोड़ रुपये की लागत से शहर
में बड़े निर्माण कार्यों का रास्ता साफ हो गया है। मेयर राजीव जैन ने शनिवार को बताया कि चंडीगढ़
में राज्य स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक में ऑडिटोरियम, ऋषि कॉलोनी पार्क, लहराड़ा स्टेडियम
और ड्रेन नंबर 6 के अधूरे कार्यों को पूरा करने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। अब
सभी परियोजनाओं के एस्टीमेट स्वीकृति के लिए भेजे जाएंगे।
जानकारी के अनुसार, ऑडिटोरियम पर 26 करोड़ रुपये, पार्क पर
20 करोड़ रुपये, स्टेडियम पर 19 करोड़ रुपये, ड्रेन नंबर 6 के निर्माण पर 9 करोड़ रुपये
तथा सड़क व सौंदर्यकरण कार्य पर 34 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। हैबिटैट क्लब की खाली
जमीन पर बनने वाला ऑडिटोरियम 600 दर्शकों की क्षमता वाला होगा और इसके साथ आधुनिक लाइब्रेरी
भी विकसित की जाएगी, जो प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी होगी।
मेयर ने बताया कि लहराड़ा गांव में बनने वाले स्टेडियम में
सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। इसकी मांग तब से उठ रही थी जब बैंयापुर गांव के तीन युवा
अभ्यास के दौरान सड़क हादसे का शिकार हुए थे। ड्रेन नंबर 6 को भी जल्द ही पुलों से जोड़ा जाएगा और उसके
बाद इस क्षेत्र को एक आधुनिक ग्रीन बेल्ट युक्त सड़क में बदला जाएगा, जहां केवल हल्के
वाहनों का आवागमन होगा। इससे शहरवासियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
