


फारबिसगंज/अररिया, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी बिहार करेगा. इसको लेकर खेलो इंडिया यूथ गेम्स बिहार 2025 टॉर्च टूर कार्यक्रम के तहत मशाल गौरव यात्रा शनिवार को अररिया पहुंची. अररिया पहुंचने पर मशाल गौरव यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया । अररिया में जिला पदाधिकारी अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने न केवल मशाल गौरव यात्रा में शामिल सदस्यों का स्वागत किया. बल्कि मशाल लेकर उसका गौरव बढ़ाया.
मशाल गौरव यात्रा में शामिल सदस्यों का स्वागत करते हुए डीएम ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम के जरिये अररिया सहित बिहार के युवाओं में जागरुकता आयेगी तथा खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी. कहा, जीवन में खेल का एक अलग ही महत्व है. खेल न केवल जीवन को स्वस्थ रखने में सहायक सिद्ध हो रहा है. बल्कि अब करियर के रूप में भी इसे देखा जा रहा है. अररिया में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है. राज्य सरकार खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की गतिविधियां आयोजित कर रही है उन्होंने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन हो रहा है, जो हम सबों गौरवान्वित करता है।
बिहार सरकार खेलों को लेकर बेहद संजीदा है और जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास हेतु कई योजनाएं संचालित कर रही है। खेल भवनों, जिम, ओपन जिम, इंडोर स्टेडियम एवं खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति जैसी योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं, जिससे आने वाली पीढ़ियों को लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने आगे कहा कि आप ही में से वे बच्चे निकलते हैं जो एक दिन राज्य, राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश का नाम रौशन करते हैं। जरूरी है कि आप निरंतर मेहनत करें, अनुशासित रहें और लक्ष्य को केंद्र में रखकर आगे बढ़ें।
जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी ने कहा कि भारत सरकार की ओर से खेलो इंडिया यूथ गेम्स कराया जा रहा है. इस बार बिहार इसकी मेजबानी कर रही है, जो गौरव की बात है. खेल प्रतिभा को बढ़ावा मिलेगा. इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि खेलो इंडिया कार्यक्रम सहित खेल के आयोजन से युवाओं को प्रेरणा मिलती है तथा युवा खेल के क्षेत्र में आगे आते है.
मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी मनीष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, वरीय उप समाहर्ता संजय कुमार, गायक अमर आनंद सहित संबंधित पदाधिकारी गण एवं टार्च टूर टीम के सदस्य तथा बड़ी संख्या में छात्र, खिलाड़ी, शिक्षक, अभिभावक, खेल प्रेमी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar
