
—क्षेत्रीय दबंगों ने प्लाटिंग व निर्माण कार्य का प्रयास किया था
वाराणसी,26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नगर निगम, वाराणसी ने शहर के नव विस्तारित सीमा क्षेत्र में सरकारी भूमियों को कब्जा कर सुरक्षित करने के अभियान में फिर बड़ी सफलता पाई है। नगर के कोदोपुर क्षेत्र में नगर निगम की टीम ने 200 बीघा सरकारी भूमि पर कब्जा प्राप्त किया है। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग चार सौ करोड़ रूपए बताई गई है।
राजस्व विभाग नगर निगम को जानकारी प्राप्त हुई कि कोदोपुर क्षेत्र में दो सौ बीघा सरकारी भूमि पर कुछ अवांछनीय तत्वों के द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है तथा कुछ लोगों के द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया । सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव ने प्रवर्तन दल एवं अतिक्रमण विभाग के साथ कोदोपुर स्थित मौके पर उपस्थित होकर देखा कि क्षेत्रीय दबंग व्यक्तियों के द्वारा उक्त भूमि पर प्लाटिंग की जा रही है । तथा कुछ के द्वारा बुनियाद डालकर दीवाल का निर्माण कर लिया गया था तथा कुछ के द्वारा किया जा रहा था। नगर निगम ने भूखंड पर जब कब्जा लेने की कार्यवाही शुरू की , तो कतिपय लोगों ने आशिंक विरोध भी किया । परन्तु नगर निगम टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुये बुनियाद व दीवाल को तोड़कर अवैध कब्जा हटा दो सौ बीघा भूमि पर कब्जा प्राप्त कर बैरेकेटिंग का कार्य प्रारम्भ गया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
