Uttar Pradesh

सहकारी न्यायाधिकरण के अध्यक्ष बने विनोद कुमार सिंह

-सहकारी न्यायाधिकरण में न्यायिक कार्यों को मिलेगी गति, न्यायिक प्रक्रिया में आएगी तेजी

लखनऊ, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश सहकारी न्यायाधिकरण (UP Cooperative Tribunal) के रिक्त चल रहे अध्यक्ष और सदस्य पदों पर महत्वपूर्ण नियुक्तियां कर दी हैं। अवकाश प्राप्त जिला जज विनोद कुमार सिंह को न्यायाधिकरण का अध्यक्ष तथा अवकाश प्राप्त आई.ए.एस. अधिकारी अच्छेलाल सिंह यादव को सदस्य नियुक्त किया गया है। इस संबंध में प्रमुख सचिव सहकारिता सौरभ बाबू ने आदेश जारी कर दिए गए हैं।

सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि कुछ समय से न्यायाधिकरण में अध्यक्ष व सदस्य के पद रिक्त चल रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बहराइच निवासी विनोद कुमार सिंह को अध्यक्ष पद की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं गाजीपुर निवासी एवं पूर्व में सहकारिता विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्य कर चुके अच्छेलाल सिंह यादव को सदस्य नियुक्त किया गया है।

सहकारिता मंत्री ने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए दोनों नवनियुक्त अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और विश्वास व्यक्त किया कि इनके नेतृत्व में सहकारी न्यायाधिकरण अधिक कुशलता से कार्य करेगा और लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि विनोद कुमार सिंह को न्यायिक मामलों का गहन अनुभव है, वहीं अच्छेलाल सिंह यादव ने अपने कार्यकाल में सहकारिता विभाग में अनेक सुधारात्मक पहल कर सराहनीय योगदान दिया है। अब दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के अनुभव से सहकारी न्यायाधिकरण को नई गति मिलेगी और सहकारिता क्षेत्र में न्याय प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।

(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top