

अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के उपलक्ष्य में झंकार क्लब ने किया भव्य नृत्य कार्यशाला का आयोजनहिसार, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के उपलक्ष्य में झंकार क्लब की ओर से एक भव्य नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस प्रतिवर्ष आधुनिक बैले के अग्रदूत जीन-जॉर्ज नोवरे की जयंती के उपलक्ष्य में विश्व भर में मनाया जाता है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शनिवार को विद्यार्थियों को इस पहल के लिए बधाई दी और उन्हें शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी प्रेरित किया।इस कार्यशाला का आयोजन सीआरएस सभागार के क्रश हॉल में किया गया। इसमें हरियाणवी नृत्य और हिप-हॉप नृत्य की प्रस्तुति और प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में कोई पंजीकरण शुल्क नहीं लिया गया और यह केवल विद्यार्थियों के प्रशिक्षण के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के आरंभ में सभी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा। कार्यशाला में लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया और जोश व उमंग के साथ नृत्य की विभिन्न शैलियों को सीखा।झंकार क्लब के सक्रिय सदस्यों-राजीव, ललित, अनमोल, दिव्या, रितेश, अभिनव, चेरी, निर्मला, ऋतिक, पारुल, सौरव, अपर्णा और अनिशा—ने कार्यशाला में प्रशिक्षण प्रदान किया।इस अवसर पर डॉ. मनीषा जांगड़ा, डॉ. विनीता माथुर, डॉ. ट्विंकल, डॉ. ऋतु बूरा और डॉ. विनोद कुमार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। यह आयोजन विद्यार्थियों को संस्कृति के प्रति जागरूक करने और उनकी रचनात्मक प्रतिभा को निखारने की दिशा में एक प्रेरक कदम रहा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
