हमीरपुर, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सदर थाना हमीरपुर के तहत नगर निगम हमीरपुर ने वार्ड नंबर 3 प्रताप नगर में एक युवक को उसके घर से 25 ग्राम चिट्टे के साथ धरा गया है। इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं। नशे की यह बड़ी खेप सदर थाना हमीरपुर पुलिस की टीम ने बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि सदर थाना के प्रभारी की नेतृत्व में शुक्रवार रात 11:00 बजे तक इस मामले में कार्रवाई की है। गुप्त सूचना पर आरोपी अभिनव ठाकुर के घर प्रताप नगर स्थित घर पर पुलिस ने दबिश दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी युवक नशे का आदी है और वह पहले नशा मुक्ति केंद्र में भी रह चुका है। आरोपी हमीरपुर बाजार में ही एक सैलून चलाता है। दबिश के दौरान आरोपी युवक को 25 ग्राम चिट्टे के साथ धरा गया। पुलिस की कार्रवाई रात 11:00 तक चली है, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया। आरोपी को आज देर शाम अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी युवक पर पहले भी एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी यह नशा कहां से लाया था। नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से लगातार हमीरपुर पुलिस की नशे की तस्करी पर कार्रवाई जारी है और पुलिस आरोपियों को जाल बिछाकर उनके घरों से ही नशे की खेप के साथ दबोच रही है। इससे पहले भोरंज और बड़सर में पुलिस इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दे चुकी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
