
शिमला, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शिमला पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ढली थाना क्षेत्र के तहत मशोबरा से एक व्यक्ति को 665 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान यशवंत सिंह निवासी आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
पुलिस की टीम शुक्रवार की रात नियमित गश्त पर थी, तब उन्हें मशोबरा इलाके में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। शक के आधार पर जब उसे रोका गया और उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 665 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी से मौके पर ही पूछताछ की गई और उसे तुरंत गिरफ्तार कर थाना ढली लाया गया।
पुलिस थाना ढली में इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह यह चरस कहां से लाया था और इसे किसे बेचने की योजना बना रहा था।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बतायाकि शिमला में नशे के खिलाफ अभियान तेज किया गया है और इसकी तस्करी में संलिप्त अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
