HEADLINES

(अपडेट) उत्तर प्रदेश के देवबंद की पटाखा फैक्ट्री में मरने वालों की हुई पहचान

घटना की जानकारी देते जिलाधिकारी

सहारनपुर, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद थाना क्षेत्र स्थित निहाल खेड़ी गांव में शनिवार को पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, जिनकी शिनाख्त भी कर ली गई है।

डीएम मनीष बंसल ने के मुताबिक मृतकों की पहचान फतेहपुर में रहने वाले राहुल कुमार (25), गुनरसा निवासी विशाल (22) और जडौदा जट निवासी विकास (20)के रूप में हुई हैं। हादसे में कई लोग घायल हैं, जिनका इलाज आसपास के अस्पतालों में चल रहा है। जिस तहर का विस्फोट हुआ है, उससे यह आशंका है कि मृतकों की संख्या में ​बढ़ सकती है। फिलहाल घायलों को चिकित्सक बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि आज सुबह के समय पटाखा बनाने वाले लाइसेंसी फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था। हादसे में तीन लोगों की जान चली गई और कई लोग जिंदगी व मौत के बीच की जंग लड़ रहे हैं। घटना को लेकर मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने साजिश के तहत विस्फोट किए जाने का आरोप लगाते हुए दिल्ली-देदरादून हाई-वे पर जाम लगाया था। प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई का भारोसा देकर भीड़ को शांत कर जाम को खुलवा दिया है।

(Udaipur Kiran) / दीपक वरुण

Most Popular

To Top