
पौड़ी गढ़वाल, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।कोतवाली पौड़ी पुलिस ने एक मेडिकल स्टोर व एक ऑप्टिकल की दुकान में चोरी की घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी की अदालत में पेश किया। अदालत के आदेश पर तीनों आरोपियों को जिला कारागार खांड्यूसैंण भेज दिया गया है।
मुख्यालय पौड़ी में बीते 20 अप्रैल की सुबह दिव्या ज्योति ऑप्टिकल के सुरेश बहुगुणा व ब्रिज मेडिकोज के संचालक प्रीति नौटियाल व इंद्र मोहन नौटियाल दुकान से चोरों ने दुकान के अंदर रखी हजारों की नगदी चोरी कर ली है। पौड़ी पुलिस ने मेडिकल स्टोर के संचालक इंद्र मोहन नौटियाल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ चाेरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की थी। कोतवाली पुलिस पौड़ी ने चोरी की घटना का खुलासा कर लिया है।
दूसरी ओर डीआरडीए कॉलोनी पौडी निवासी प्रेम सिंह चौहान ने बताया था कि मोटर साइकिल चोरी हो गई है। कोतवाल पौड़ी कमलेश शर्मा ने बताया कि दुकानों में चोरी व मोटर साइकिल चोरी मामले में पुलिस टीम ने 250 सीसीटीवी खंगाले और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की। गई। बताया कि पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले सोनू रावत निवासी ग्राम ढिकोली, ब्लाक पाबौ हाल निवासी गीता कालोनी नई दिल्ली, धीरज निवासी गौंडली गांव, थाना कृष्णानगर नई दिल्ली मूल निवासी ग्राम बड़ा किला मुरसान, जिला मथुरा यूपी और मौ. तबरेज निवासी माधव पट्टी थाना कंट्रोल जिला दरबंगा बिहार, हाल निवास चित्र विहार, प्रीत विहार नई दिल्ली को चोरी की मोटर साइकिल, चार हजार नगदी, हैक्सा ब्लेड, कटर सहित अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी की अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश पर तीनों को जिला कारागार खांड्यूसैंण भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
