Haryana

गुरुग्राम:उद्योग मंत्री ने शिकायतों के त्वरित समाधान के दिए निर्देश

राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम शहर को लेकर की बैठक

-राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम शहर को लेकर बैठक में मूलभूत सुविधाओं पर अफसरों को दिए निर्देश

गुरुग्राम, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शनिवार को सिविल लाइंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में नगर निगम अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में जन समस्याओं और शिकायतों के समाधान को लेकर गंभीरता से चर्चा हुई।

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायतों का न केवल गंभीरता से संज्ञान लिया जाए, बल्कि उनका समयबद्ध और त्वरित समाधान भी सुनिश्चित किया जाए। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे धरातल पर सक्रियता बढ़ाए, जन संवाद को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि जनता की संतुष्टि सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से स्वच्छता, जल निकासी, सीवरेज, सडक़ मरम्मत और स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान देने को कहा। अगले दो माह में जनता की तरफ से बदलाव की आवाज सुनाई देनी चाहिए, इस बात को ध्यान में रखकर अधिकारी कार्य करें। अगर किसी को कोई समस्या आती है, तो उसके बारे में अवगत कराएं।

सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर स्वच्छता बढ़ाएं

उद्योग मंत्री ने ग्रीन बैल्ट, फुटपाथ सहित सडक़ों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए तथा कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाकर वहां की सफाई सुनिश्चित कराएं। पॉलीथीन मुक्त गुरुग्राम अभियान के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई का अधिकार आप सभी को है, इसलिए नियमित कार्रवाई जारी रखें। बैठक में निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री को आश्वस्त किया कि उनके दिशा-निर्देशानुसार स्वच्छ, सुंदर व बेहतर गुरुग्राम बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। एडिशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाईएस गुप्ता ने उद्योग मंत्री का स्वागत व धन्यवाद किया।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top