Haryana

झज्जर : आतंक विराेधी लड़ाई में सरकार का साथ देंगे पूर्व सैनिक

पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ बहादुरगढ़ में प्रदर्शन करते हैं पूर्व सैनिक।

झज्जर, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कश्मीर के पहलगाम में आतकवादियों द्वारा पर्यटकों पर हमले के खिलाफ पूर्व सैनिकों ने शनिवार को बहादुरगढ़ में बैठक करके आतंकवाद को कुचलने के लिए सरकार का साथ देने का वादा किया और सरकार से आतंकवाद को सख्ती से कुचलना की मांग की। दो मिनट का मौन रखकर परमपिता परमात्मा से उन लोगों की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की गई जिनकी पहलगाम आतंकी हमले में मौत हो गई। बैठक से पहले पूर्व सैनिकों ने शहर में प्रदर्शन किया।

त्रिवेणी पूर्व सैनिक संगठन की तत्वावधान मैं किए गए प्रदर्शन के दौरान पूर्व सैनिकों ने भारत माता के जयकारे लगाए और पर पाकिस्तान मुर्दाबाद वह आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। उन्होंने उपमंडल अधिकारी (नागरिक) के कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन के प्रधान श्रीनिवास छिकारा ने पहलगाम में 28 निर्दोष पर्यटकों की जान लेने के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व त्रिवेणी पूर्व सैनिक संगठन के प्रधान श्रीनिवास छिकारा ने किया।झज्जर जिला वेटरन एयर वारियर्स एसोसिएशन के प्रधान विजय कुमार कालीरमन, सेवानिवृत्ति जो सैनिक जगमोहन हवलदार महेंद्र सिंह सूबेदार उम्मेद सिंह, जयपाल सिंह, धर्मवीर कादयान, बलवान सिंह, विनोद कुमार, सतवीर सिंह, देवेंद्र, धनराज, अजीत सिंह, तारीफ सिंह, श्रीओम जून, रणबीर, वजीर सिंह राठी, प्रदीप कुमार और सुरेंद्र कादयान भी प्रदर्शनकारियों में शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top