
धर्मशाला, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा निहत्थे हिंदुओं की हत्या के विरोध में शनिवार सुबह पुराना कांगड़ा में स्कूली बच्चों ने रोष रैली निकाली। पुराना कांगड़ा के जैन मंदिर से रोना कुआं (परेट) तक निकाली गई इस रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने हाथों में बैनर लेकर मृतकों ओव भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी दी गई। इस रैली में जागृति महिला मंडल सहित, समाज सेवी नागरिकों ने बच्चों के साथ आतंकियों सहित पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी भी की। रैली के माध्यम से लोगों ने अपनी जांबाज सेना को आप आगे बढ़ो, हम सब आपके साथ हैं का भी संदेश दिया।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
