
सिरसा, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सिरसा के एसपी डा. मयंक गुप्ता ने शनिवार को कहा कि साइक्लोथॉन यात्रा को लेकर पुलिस सुरक्षा के दृष्टिगत अलर्ट मोड़ पर है। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
एसपी डॉ.मयंक गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान पूरी सावधानी व सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखें व कानून व्यवस्था बिगाडऩे वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है तथा पुलिस की औऱ से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं । सुरक्षा की दृष्टि से जिला भर में नाके लगाए गए हैं। इसके अलावा भारी मात्रा में पुलिस के जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सुबह छह: बजे सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में पहुंचकर साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
एसपी ने बताया कि आमजन के लिए यातायात व्यवस्था तथा पार्किंग की भी समूचित व्यवस्था की गई है। वीआईपी की सुरक्षा के मद्देनजर सादे कपड़ो में भी भारी पुलिस बल तैनात रहेगा तथा प्रत्येक व्यक्ति पर बारीकी से नजर रखी जाएगी। वीआईपी जिस रूट से होकर गुजरेंगे वहां पर पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो पुलिस के लिए काफी मददगार साबित होंगे जो पुलिस के लिए तीसरी आंख का काम करेंगे। ड्रोन कैमरों से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि भारी व अनावश्यक वाहन लेकर शहर में प्रवेश न करें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
