

• शुक्रवार देर रात से शुरू हुआ ऑपरेशन शनिवार सुबह तक चला
अहमदाबाद/सूरत, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद गुजरात में घुसपैठियों के खिलाफ पुलिस ने मेगा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। अब तक के सबसे बड़े इस सर्च ऑपरेशन में अहमदाबाद और सूरत में ही पांच सौ से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन सभी की पहचान संबंधी कागजात की जांच की जा रही है, बाद में उन्हें डिपोर्ट किया जाएगा। इस
मामले में सूरत पुलिस आयुक्त के कार्यालय से गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने राज्य के पुलिस महानिदेशक समेत सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की है। पुलिस अवैध घुसपैठिया लोगों को पहचान करने के बाद डिपोर्ट करने की तैयारी
कर रही है।
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले के बाद केन्द्र सरकार ने पाकिस्तान के सभी नागरिकों को देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद 25 अप्रैल की देर रात से अहमदाबाद और सूरत में पुलिस ने विभिन्न टीम बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। इसमें बड़ी संख्या में अवैध नागरिक मिलने की जानकारी है। अहमदाबाद में क्राइम ब्रांच, एसओजी, ईओडब्ल्यू, जोन-6 और पुलिस हेडक्वार्टर की टीम ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। शनिवार सुबह 3 बजे से चंडोला तालाब के आसपास के क्षेत्र से 450 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन सभी संदिग्ध लोगों को रस्से से कॉर्डन कर क्राइम ब्रांच के ग्राउंड में ले जाया गया है।
इसी तरह सूरत में भी कई क्षेत्रों में शुक्रवार की रात 12 बजे से शनिवार सुबह 6 बजे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस टीम ने सचिन, लिंबायत, लालगेट, सलाबतपुरा समेत कई क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन किया। सूरत पुलिस ने 6 टीम बनाई, जिसमें 2 डीसीपी, 4 एसीपी और 10 पीआई समेत 100 पुलिसकर्मी शामिल थे। इन पुलिस टीमाें ने भी 100 से अधिक संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन सभी लोगों को रस्से से कॉर्डन कर कागजात जांच के लिए पुलिस मुख्यालय लाया गया है।इस संबंध सूरत क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त राघवेन्द्र वत्स ने कहा कि सूरत पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया है। इन सभी की पहचान का जल्द से जल्द डिपोर्ट किया जाएगा। करीब एक साै लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पहचान संबंधी जांच के बाद शीघ्र ही डिपोर्ट किया जाएगा। इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य है कि अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को शीघ्र ही डिपोर्ट किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय
