
जयपुर, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में राजस्थान के कई शहरों में शनिवार को भी बंद रहा। झुंझुनूं में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने बंद का आह्वान किया, जिसके चलते गांधी चौक सहित प्रमुख बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। यहां तक कि ऑटो और चाय की दुकानें भी बंद करवाई गईं।
झुंझुनूं नागरिक मंच के संयोजक उमाशंकर माहमिया ने बताया कि आपातकालीन चिकित्सा सेवा से जुड़े वाहनों को बंद से छूट दी गई है। उदयपुर में भी अश्विनी कपड़ा बाजार पूर्णतः बंद रहा। अश्विनी बाजार व्यापार संघ के बैनर तले व्यापारियों और दुकानों के कर्मचारियों ने दंडपोल मंदिर के सामने एकत्र होकर प्रदर्शन किया। शुक्रवार रात उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सविना सबसिटी सेंटर चौराहा और सब्जी मंडी क्षेत्र में कैंडल मार्च भी निकाला गया। राज्य में बंद के बावजूद शैक्षणिक परीक्षाओं के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय पर आयोजित की जा रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
