Madhya Pradesh

अनूपपुर: पहलगाम हमले के विरोध में पाकिस्तान का पुतला दहन कर लगाए गए मुर्दाबाद के नारे

पाकिस्तान के नारे लगाते लाेग

अनूपपुर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध लोगों में काफी गुस्सा है। शिव मारुति युवा संगठन ,बजरंग दल सर्व हिन्दू समाज अनूपपुर इकाई द्वारा शुक्रवार की शाम सभी मृतकों पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पाकिस्तान का पुतला दहन किया।

पहलगाम सामूहिक नरसंहार के विरोध मे अनूपपुर जिला मुख्यालय में शिव मारुति युवा संगठन, बजरंग दल और सर्व हिंदू समाज के नेतृत्व मे समाज के अलग अलग वर्ग के लोगों ने दिवंगत हिन्दू भाईयों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महा कौशल प्रांत प्रवर्तन प्रमुख रोशन पुरी, सांसद हिमाद्री सिंह,अक्षय सिंह बजरंग दल, शिव मारुति युवा संगठन के अध्यक्ष बृजेश राठौर, इसांक केसरवानी, सत्यम केशरवानी, सुशील राठौर, सूरज राठौर, प्रत्मेश केशरवानी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें। लोगों ने भारत माता की जय , वन्दे मातरम्, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद समाप्त के नारे लगाते हुए मशाल जलाकर, दीप प्रज्वलित कर, पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन् किया।

रोशन पुरी ने कहा कि पहलगाम बर्बर नरसंहार के विरोध में मशाल जला कर, पाकिस्तान का पुतला दहन कर ,पुष्पांजलि अर्पित करके ,दीप जलाकर सभी खण्ड में आज एक साथ श्रद्धांजलि अर्पण के साथ आतंकवाद और पाकिस्तान के विरोध में नारे बाजी करके विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर एसडीओपी सुमित केरकेट्टा, नगर निरीक्षक अरविन्द जैन के साथ पुलिस बल शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिये मौके पर उपस्थित रहें।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top