
कानपुर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कमिश्नरेट सेंट्रल जोन अंतर्गत तमाम थाना क्षेत्रों से गुमशुदा, चोरी किए हुए 100 मोबाइलों को सर्विलांस की सहायता से बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सौपें गए। इन मोबाइलों की कीमत करीब 20 लाख रुपए है। इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाली सर्विलांस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की गई है। यह जानकारी शुक्रवार को डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने दी।
पुलिस उपायुक्त मध्य दिनेश त्रिपाठी की अगुवाई में नगर निगम सभागार में 20 लाख रुपए की कीमत के सौ मोबाइलों को बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपे गए हैं। डीसीपी ने बताया कि बीते काफी समय से दर्ज एफआईआरों के मुताबिक खोए हुए मोबाइलों को सर्विलांस और एडवांस तकनीकों के जरिये उन्हें ट्रेस किया जा रहा था। जब हमारी टीम पूरी तरह से सुनिश्चित हो गयी। उसके बाद पीड़ितों को बुलाकर मोबाइल फोन को उनके हवाले कर दया गया।
आगे उन्होंने बताया कि अधिकांश मोबाइल भीड़भाड़ वाली जगहों से लोगों की लापरवाही के चलते गुम होते हैं। ऐसे में मोबाइल स्वामियों को ऐसी जगहों पर सचेत रहने की आवश्यता है। साथ मोबाइल चोरी या गुम होने पर तुरंत ही अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें। ताकि एडवांस तकनीक के जरिये मोबाइल को सुरक्षित रखने के साथ-साथ जल्द ही उसे बरामद किया जा सके।
इस दाैरान मोबाइल पाने वाले लोगों के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर दिखाई दे रही थी। कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि एक समय के लिए तो मोबाइल मिलने की उम्मीद पूरी तरह से छोड़ दी थी लेकिन पुलिस की सतर्कता की वजह से उन्हें मोबाइल वापस मिल गए हैं।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
