West Bengal

संशोधित : अलीपुर प्रेस क्लब ने दी पहलगाम आतंकी हमले में मृत लोगों को श्रद्धांजलि

पहलगाम हमले मृत लोगों को श्रद्धांजलि

(हेडिंग में संशोधन के साथ पुनः जारी)

कोलकाता, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अलीपुर प्रेस क्लब की तरफ से शुक्रवार को पहलगाम आतंकी घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। आईजीए प्रमुख शाहजहान सिराज की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में उपरोक्त घटना की तीव्र निंदा की गई। अलीपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जगदीश यादव ने मृतकों के आत्मा की शांति की कामना करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

अध्यक्ष ने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल लोगों पर कार्रवाई की जाए तथा मानवता को तार-तार करने वालों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए। वहीं अलीपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष शंकर हल्दर, उपाध्यक्ष (जनरल) नकुल कुमार मंडल, सचिव (खेल/स्वास्थ्य) जाकिर अली, कोषाध्यक्ष जयदीप यादव सहित सलाहकार दिवाकर दत्ता, मो. जहीर सह वरीय मीडिया कर्मियों ने अपनी बात कही।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष मधुप

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top