Chhattisgarh

भोजनालय में गैस सिलिंडर ब्लास्ट, लोग बाल-बाल बचे

भोजनालय में गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने के बाद बिखरी सामाग्री व टूटा हुआ शेड।

धमतरी, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।होटल में खाना व नाश्ता बनाने के समय सिलिंडर का गैस अचानक लीकेज होने लगा। देखते-देखते ही सिलेंडर में आग लग गई और कुछ ही देर में ब्लास्ट हो गया। इस घटना के दौरान होटल के अंदर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में भागकर व होटल से कूदकर लोगों ने अपनी जान बचाई। सिलेंडर के ब्लास्ट होने से वहां रखे बर्तन समेत अन्य सामग्रियां बिखर गई। कई सामग्रियां जलकर खाक हो गई। साथ ही होटल के सामने का शेड टूटकर गिर गया। ब्लास्ट के भारी-भरकम आवाज से आसपास रहने वाले लोग दहशत में आ गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नगरी ब्लाक के ग्राम सिहावा स्थित बस स्टैंड पर घठुला जाने के मार्ग में सिहावा निवासी महेश बघेल भोजनालय चलाता है। यहां हर रोज की तरह 25 अप्रैल को भी भोजनालय के कर्मचारी काम पर पहुंचे। खाना व नाश्ता बनाने की तैयारी कर रहे थे, तभी सिलिंडर चालू करते ही गैस लीक होने लगा। कुछ ही समय में सिलेंडर में आग लग गई। इससे वहां मौजूद सभी लोग आनन-फानन में दूर भागने लगा। इस बीच सिलिंडर जोरों के आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया। इस घटना में लोग बाल-बाल बच गए। ब्लास्ट से भोजनालय में रखे खाद्य सामग्री, बर्तन समेत अन्य इधर-उधर दूर फैल गया। भोजनालय का शेड भी टूटकर गिर गया। गैस सिलेंडर के ब्लास्ट के दौरान हुई आवाज से आसपास के लोग सहम गए। भोजनालय में गैस सिलिंडर के ब्लास्ट होने की घटना से संचालक को भारी नुकसान हुआ है। घटना की सूचना सिहावा पुलिस को मिली, तो मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top