Haryana

हिसार : पुलिस ने पकड़ी नशे की खेप,डोडा चूरापोस्त व अफीम बरामद

पुलिस द्वारा बरवाला में पकड़ी गई नशे की खेप।

हिसार, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों पर कार्रवाई

करते हुए पुलिस की एबीवीटी पुलिस टीम ने बरवाला जीरी मंडी के सामने से एक ट्रक से

13.32 क्विंटल डोडा चूरापोस्त और दो किलोग्राम अफीम बरामद की है।

टीम प्रभारी उप निरीक्षक धर्मवीर ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस टीम ने सूचना

के आधार पर बरवाला जीरी मंडी गेट के सामने से एक ट्रक को कब्जे में लिया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट

की मौजूदगी में ट्रक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक के केबिन में 30 गांठ वारदाना

के साथ 76 कट्टों में 13.32 क्विंटल डोडा चूरापोस्त और एक पॉलिथीन की थैली से दो किलोग्राम

50 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने अफीम, डोडा चूरापोस्त और ट्रक को कब्जे में लेकर

बरवाला थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ट्रक मालिक सहित

आरोपियों की तलाश कर रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top