Assam

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान समर्थक पोस्ट करने पर असम में छह गिरफ्तार

गुवाहाटी, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले छह लोगों को असम पुलिस ने अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पाकिस्तान समर्थक प्रचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है।

गिरफ्तार किए गए लोग हैलाकांदी, कछार, मोरीगांव, नगांव और शिवसागर जिलों से हैं। पुलिस इन पर आतंकी हमले के संदर्भ में पाकिस्तान का समर्थन या सहानुभूति जताने का आरोप लगा रही है।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मोहम्मद जबीर हुसैन (हैलाकांदी), मोहम्मद एके बहाउद्दीन और मोहम्मद जावेद मजूमदार (सिलचर), मोहम्मद महाहर मियां उर्फ मोहम्मद मुझिहिरुल इस्लाम (मोरीगांव), मोहम्मद अमीनुल इस्लाम (नगांव) तथा मोहम्मद साहिल अली (शिवसागर) के रूप में हुई है।

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने कड़ा संदेश देते हुए कहा, “असम में कोई भी व्यक्ति जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से पाकिस्तान का समर्थन करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।”

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा और सोशल मीडिया की निगरानी तथा डिजिटल फॉरेंसिक की मदद से और भी लोगों की गिरफ्तारी संभव है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top