RAJASTHAN

विश्व टीकाकरण सप्ताह शुरू: 30 अप्रैल तक चलेगा अभियान

विश्व टीकाकरण सप्ताह शुरू: 30 अप्रैल तक चलेगा अभियान

जयपुर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदेश में विश्व टीकाकरण सप्ताह शुरू किया गया है, जो 30 अप्रैल तक चलेगा। यह विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है।

सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि केन्द्रीय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रसाद नड्डा ने खसरा रूबेला उन्मूलन अभियान 2025-26 का शुभारंभ किया। इसके तहत राज्य में 30 अप्रैल तक विश्व टीकाकरण सप्ताह के रूप में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत टीकाकरण से वंचित योग्य बच्चों व लाभार्थियों को विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए जाएंगे। टीकाकरण की सभी इंट्री यूविन पर दर्ज की जाएगी। राज्य स्तर से 28 अप्रैल तथा एक मई को समीक्षा की जाएगी।

आरसीएचओ जयपुर प्रथम डॉ. शा मीणा ने बताया कि जिले में एमआर प्रथम व एमआर द्वितीय डोज के लिए टीकाकृत लाभार्थियों की इंट्री यूविन पर दर्ज के साथ साथ गूगल शीट पर प्रतिदिन दर्ज की जाएगी। ताकि अभियान के तहत प्रतिदिन की प्रगति के बारे में पता चल सके और कम उपलब्धि वाले ब्लॉक व सैक्टर से तत्काल चर्चा कर लक्ष्य अनुसार प्रगति अर्जित की जा सके। उन्होंने बताया कि विश्व टीकाकरण सप्ताह के तहत जिले में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। अभियान के सफल संचालन के लिए शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों का सहयोग लिया जाएगा। इस संबंध में सभी बीसीएमओ को निर्देश दिए गए है कि अभियान के तहत एमआर प्रथम व एमआर द्वितीय की डोज से जिले में कोई भी बच्चा वंचित नहीं रहे। साथ ही वंचित रहे लाभार्थियों को टीकाकरण प्राथमिकता के साथ किया जाए।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top