RAJASTHAN

गुरू सिंघ सभा द्वारा पहली बार मारवाड़ में वैशाखी मेला 27 को

jodhpur

जोधपुर, 25 अपै्रल (Udaipur Kiran) । गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा व भाई घनैईया सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में समस्त सिख समाज, पंजाबी समाज व सिंधी समाज के सहयोग से वृहद स्तर पर वैशाखी मेले का आयोजन किया जा रहा है।

भाई घनैईया सेवा समिति के प्रवक्ता सरदार मनमोहनसिंह वालेचा ने बताया कि मारवाड़ में प्रथम बार इस प्रकार का वैशाखी मेले का आयोजन रविवार को प्रताप नगर स्थित आदर्श वाटिका प्रांगण में शाम छह से रात दस बजे तक होगा।

उन्होंने बताया कि मेले में सभी वर्ग के बच्चों के लिए पगड़ी बांधने की प्रतियोगिता, बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं, उपस्थित जनों के लिए तंबोला, महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता, रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशेष रूप से पंजाब से आए हुए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा भंगड़ा, गिद्दा व पंजाबी लोक नृत्य के साथ ही लोक गीतों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। मेले में विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों की स्टालें लगाई जाएगी। वैशाखी मेले को लेकर सिख समाज, पंजाबी समाज व सिंधी समाज के परिवारों में खाास उत्साह नजर आ रहा है। मेले की तैयारियों में भाई घनैइया सेवा समिति के समस्त सेवादार जुटे हुए है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top