
राजगढ़,25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । देहात ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को तीन सप्ताह पहले ग्राम माल्याहेड़ी निवासी 24 वर्षीय महिला के साथ जबरन गलत काम करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया।
थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी ने बताया कि 5 अप्रैल को ग्राम माल्याहेड़ी निवासी 24 वर्षीय महिला ने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की, बीती शाम गांव के राहुल पुत्र रामसिंह सौंधिया ने उसके साथ जबरन गलत काम किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 64(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। आरोपित घटनादिनांक से ही फरार चल रहा था। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम माल्याहेड़ी में दबिश देकर आरोपित राहुल को गिरफ्तार किया। पूछताछ पर आरोपित ने अपराध करना स्वीकार किया है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी राहुल रघुवंशी, प्रआर.अरविंद शर्मा, आर.गोवर्धन, सैनिक बनेसिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
