
अयोध्या, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । डबल इंजन की सरकार में अयोध्या जिले में स्वच्छ पेयजल की बम्पर बौछार हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ‘हर घर नल योजना’ के माध्यम से प्रदेश के हर परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उसी क्रम में अयोध्या में जल जीवन मिशन के तहत जिले में भी लगभग तीन लाख से अधिक घरों में पेयजल की आपूर्ति कराई गई है। टोटियों से पानी पहुंच रहा है। वह भी डेडलाइन से 11 माह पहले ही।
उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) की ओर से संचालित इस योजना में जिले के 1144 राजस्व ग्राम शामिल किए गए हैं, जिनमें से लगभग 97 फीसदी घरों में नल से स्वच्छ पानी की आपूर्ति शुरू हो चुकी है। अब केवल साढ़े 10 हजार घरों में नल कनेक्शन स्थापित करना शेष है, जिसे जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 2199 करोड़ रुपये की योजना की मार्च 2026 है। यह परियोजना न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कर रही है, बल्कि लोगों के जीवन स्तर को भी ऊंचा उठा रही है। योजना के तहत स्थापित नल कनेक्शन ग्रामीण महिलाओं के लिए विशेष रूप से वरदान साबित हो रहे हैं, जो पहले दूर-दराज के स्रोतों से पानी लाने को मजबूर थीं। अब घर-घर नल से स्वच्छ पानी की आपूर्ति ने उनकी दिनचर्या को आसान और स्वास्थ्य को बेहतर बनाया है।
जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में कुल 535 परियोजनाओं का निर्माण कराया जा रहा है। इसके तहत 332909 नग गृह जल संयोजन कराया जाना लक्षित है। वर्तमान में 322331 नग गृह जल संयोजन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष कार्य अभी बाकी है, जिसे मार्च 2026 तक पूरा किया जाना है। इस योजना का कार्य 2023 मार्च में प्रारंभ हुआ था।
जल निगम के अधिशासी अभियंता अरविंद यादव ने बताया कि इस योजना के तहत जलाशय आदि का भी निर्माण कराया गया है। अब तक 97 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया कि 2025 डेड लाइन थी लेकिन सरकार ने लगभग एक वर्ष का समय बढ़ा दिया है।
वहीं गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जल निगम प्रशासन सार्वजनिक स्थलों पर मटके और पानी के जार की व्यवस्था कर रहा है। इससे राहगीरों और श्रद्धालुओं को स्वच्छ पेयजल आसानी से उपलब्ध हो रहा है। यह कदम विशेष रूप से अयोध्या जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थल के लिए महत्वपूर्ण है।
——————
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
