Uttrakhand

अवैध बिक्री के लिये ले जाये जा रहे 58 वाणिज्यिक गैस सिलेंडर

पुलिस की गिरफ्त में आरोपित।

नैनीताल, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नैनीताल की तल्लीताल थाना पुलिस ने वाणिज्यिक गैस सिलेंडरों की अवैध आपूर्ति कर कालाबाजारी करने के आरोप में दो पिकअप वाहनों को पकड़ते हुए चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेन्द्र बिष्ट की सूचना पर की गई, जिनके अनुसार मल्लीताल से तल्लीताल की ओर इंडेन के वाणिज्यिक गैस सिलेंडरों से भरे दो पिकअप वाहन बिना वैध अनुमति के अवैध बिक्री के लिए भेजे जा रहे थे।

सूचना के आधार पर तल्लीताल डांट चौराहे पर जांच अभियान चलाया गया, जहां वाहन संख्या यूके04सीसी-1748 व यूके04सीसी-1896 को रोका गया। पहले वाहन से 23 भरे व 7 खाली तथा दूसरे से 17 भरे व 11 खाली कुल 58 वाणिज्यिक गैस के सिलेंडर बरामद हुए। वाहनों में मौजूद सूरज सिंह निवासी अमृत रसोई तल्लीताल, अशोक बिष्ट निवासी गाड़ी पड़ाव मल्लीताल, हितेश चंद्र निवासी ओक पार्क मल्लीताल और गणेश बिष्ट निवासी रॉयल होटल कंपाउंड मल्लीताल किसी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके और न ही सिलेंडरों के संबंध में कोई संतोषजनक उत्तर दे पाए।

प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ कि इन सिलेंडरों की आपूर्ति अवैध रूप से की जा रही थी। आरोपितों को आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुनील कुमार और आरक्षी अमित कुमार शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top