Madhya Pradesh

जबलपुर : अचानक जेल क्वार्टर पर गिरा भारी भरकम पेड़, 3 घायल

जबलपुर : अचानक पुलिस क्वार्टर पर गिरा भारी भरकम पेड़, 3 घायल

जबलपुर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय कारागार से पुलिस लाइन की ओर जाने वाले मार्ग पर जेल दीवार से सटकर बने जेल कर्मियों के क्वार्टर पर शुक्रवार सुबह वहां स्थित भारी नीम का पेड़ गिर गया। इस घटना में तीन क्वार्टर ध्वस्त होने के साथ उसमें रह रहे परिवार घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद जेल प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कर्मियों और उनके परिजनों को वहां से बाहर निकाला और घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार जेल की दीवार से लगकर तीन-चार क्वार्टर बने हुए हैं, जिसमें जेल कर्मी अपने परिवार सहित निवास करते हैं। रात करीब 3.30 बजे से सुबह 4:00 बजे के बीच जब वहां निवास कर रहे परिवार गहरी नींद में सो रहे थे, तभी बाहर लगा बहुत पुराना और विशाल नीम का पेड़ गिर गया। मकानों के अंदर सो रहे लोग दब गए,जिसमें से कुसुम दास व अन्य को गंभीर चोटें आई। घर में रखा सामान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में उनका लाखों का नुकसान हुआ। पेड़ के गिरने से तीनों क्वार्टर क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिसमें रहने लायक जगह अब नहीं बची जिससे वहां रहने वाले लोग परेशान हो गए। हालत यह थे की पेड़ के गिरने से गृहस्थी और राशन तक का पूरा सामान तहस-नहस हो गया। खुली धूप में बैठे परिजनों के लिए जेल प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था करने का इंतजाम कर रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top