Madhya Pradesh

राजगढ़ःबाइक चोरी के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार,आठ बरामद

तीन आरोपित गिरफ्तार,आठ बरामद

राजगढ़,25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नरसिंहगढ़ थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा और उनकी निशानदेही पर आठ बाइकें बरामद की, जिनकी कीमत तीन लाख 75 हजार रुपये बताई गई है, आरोपित मंहगे शौक पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपितों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है, जिसमें कई मामलों के खुलासा होने की संभावना है।

थानाप्रभारी एसएस.चैहान ने शुक्रवार को थाना परिसर में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि पिछले माह में अलग-अलग क्षेत्रों से हुई बाइक चोरी के मामले में अज्ञात के खिलाफ 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किए गए। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम ने शांतिधाम मार्ग से स्कूटी सवार युवक को पकड़ा, पूछताछ पर आरोपित ने साथियों के नाम उजागर किए। पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में शैतान(23)पुत्र श्यामलाल विश्वकर्मा निवासी वनियाटोड़ी थाना मधुसूदनगढ़, पहलवान(22)पुत्र रामनाथसिंह निवासी मउ थाना मधुसूदनगढ़ और अरुण(22)पुत्र सूरजसिंह भील निवासी जामुनकापुरा थाना मलावर को गिरफ्तार किया, जिनकी निशानदेही पर क्षेत्र से चोरी गई स्कूटी सहित आठ बाइकें बरामद की, जिसकी कीमत तीन लाख 75 हजार रुपए बताई गई है। आरोपितों के खिलाफ पूर्व में भी चोरी सहित अन्य प्रकरण पंजीबद्व है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी एसएस.चैहान, एसआई एनएल.किरकिट्टा, एएसआई अमृतलाल, मनोहर साहू, प्रआर.वीरेन्द्र, रुपराम, दीपक सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top