श्रीनगर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार , 28 अप्रैल को जम्मू में विधानसभा की बैठक बुलाई है।
यह बैठक मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में मंत्रिपरिषद द्वारा उपराज्यपाल को 28 अप्रैल, 2025 को सुबह 10:30 बजे जम्मू में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की सलाह देने के दो दिन बाद बुलाई गई है।
उन्हाेंने कहा कि मैं मनोज सिन्हा, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का उपराज्यपाल, जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 की धारा 18(1) के तहत मुझे प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जम्मू और कश्मीर विधानसभा को सोमवार, 28 अप्रैल, 2025 को सुबह 10.30 बजे जम्मू में बैठक के लिए बुलाता हूँ
तदनुसार जम्मू-कश्मीर विधान सभा के प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमों के नियम 3 के अनुसार सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि वे नियत तिथि, समय और स्थान पर विधान सभा के सत्र में उपस्थित हो
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
