मंडी, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के उप मंडल मुख्यालय कोटली को जोगिंदर नगर क्षेत्र से जोड़ने वाले कून का तर पुल का नवनिर्माण लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के हाथों शिलान्यास के कई महीनो बाद भी शुरू नहीं हो पा रहा है। जबकि पिछले दो वर्षों से तीन विधानसभा क्षेत्रों के हजारों लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। हालांकि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का दावा है कि शीघ्र ही पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा और 6 महीनों के अंदर वाहनों की आवाजाही सुचारू हो जाएगी। तब तक के लिए राजाओं के जमाने में बने वर्षों पुराने पैदल पुल की मरम्मत करके लोगों की आवाजाही के लिए दो हफ्तों के अंदर बहाल कर दिया जाएगा।
कोटली से जोगिंदर नगर सड़क मार्ग पर कून का तर में व्यास नदी पर बना पुल 9 जुलाई 2023 को आई भयंकर बाढ़ की भेंट चढ़ गया था। तब से लेकर आज तक तकरीबन 2 वर्ष बीत जाने पर भी यहां नए पुल का निर्माण लोगों के लिए एक सपना बनकर रह गया है। पिछले से पिछली बरसात के मौसम में आई बाढ़ में व्यास नदी के उफान से पुल के बह जाने के बाद तीन विधानसभा क्षेत्रों का संपर्क लगभग पूरी तरह ठप्प पड़ा हुआ है। कई महीनो तक लोग आर पार जाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर एक झूले का प्रयोग करते रहे लेकिन अब उसे भी अब पुल के नवनिर्माण का हवाला देकर यहां से हटा दिया गया है। उसके बाद स्थानीय लोगों के सामूहिक प्रयासों से एक रैंप बनाकर व्यास नदी को पार करते रहे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगों का यह सहारा भी पानी के तेज बहाव में बह गया। ऐसे में जहां एक ओर बुजुर्ग और बच्चे आर पार जाने से महरूम हो गए हैं।
व्यापार मंडल कोटली के प्रधान थलिया राम का कहना है कि कून का तर पुल बाढ़ में बह जाने से लोगों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई जिसके चलते स्थानीय व्यापारियों के कारोबार काफी हद तक ठप हो गया है। उन्होंने शीघ्रातिशीघ्र पुल का निर्माण करके लोगों की आवाजाही बहाल करने की मांग की है।
हिमाचल किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज ने कहा है कि द्रंग ,सदर तथा जोगिंदर नगर तीन विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ने वाले इस पुल का निर्माण 2 वर्ष का अंतराल बीत जाने पर भी शुरू नहीं हो पाया है जिसके चलते यहां की जनता अपनी जान जोखिम में डालकर आवाजाही करती रही है। जिनमें कई स्कूली छात्र , सरकारी तथा गैर सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले मुलाजिम तथा छोटे बड़े व्यापारी शामिल है।
लोक निर्माण विभाग के उप मंडल कोटली में तैनात सहायक अभियंता चुनी लाल आजाद ने आश्वासन दिया है की एक-दो दिनों के अंदर पुल के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए जाएंगे और शीघ्र ही नव निर्माण आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि ब्यास नदी पर कई वर्षों पुराने पैदल पुल की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है , जिसको लोगों की आवाजाही के लिए दो हफ्ते के अंदर बहाल कर दिया जाएगा। जबकि वाहनों की आवाजाही के लिए नए पुल का निर्माण आगामी 6 महीना के अंदर मुकम्मल हो जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
