HimachalPradesh

ठेकेदारों की लंबित देनदारियों का इसी महीने होगा निपटारा, मुख्यमंत्री सुक्खू ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री बैठक के दौरान

शिमला, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को वित्त विभाग की उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) और जल शक्ति विभाग के ठेकेदारों की लंबित देनदारियों को 30 अप्रैल से पहले जारी करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि लंबित भुगतानों की पहली किस्त 28 अप्रैल से पहले और शेष राशि 30 अप्रैल तक ठेकेदारों को प्रदान कर दी जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों को समय पर बिल तैयार कर कोषागार में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि भुगतान प्रक्रिया में कोई विलंब न हो।

सुक्खू ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय बिल हर महीने की 10 तारीख के बाद ही प्रस्तुत किए जाएं, क्योंकि राज्य सरकार को केंद्रीय कर का हिस्सा इसी तारीख को प्राप्त होता है। इस व्यवस्था से राज्य की वित्तीय योजना में संतुलन बना रहेगा और देनदारियों का समय पर निपटान संभव हो सकेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्ध है और ठेकेदारों के बकाया भुगतान से निर्माण कार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि बजट प्रावधानों के अनुरूप कार्यों की प्राथमिकता तय कर वित्तीय अनुशासन के साथ योजनाओं को क्रियान्वित किया जाए।

इस बैठक में विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार चंद शर्मा, प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार, सचिव वित्त डॉ. अभिषेक जैन, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग एन.पी. सिंह, प्रमुख अभियंता जल शक्ति विभाग अंजू शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top