HEADLINES

सेना प्रमुख ने उपराज्यपाल से आतंकवाद का बुनियादी ढांचा कुचलने पर की चर्चा

उपराज्यपाल ने सेना प्रमुख से की मुलाकात

श्रीनगर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पहलगाम आतंकी हमले के बाद श्रीनगर के दौरे पर पहुंचे सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और अन्य अधिकारियों से साथ बैठक करके सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की। उपराज्यपाल ने सेना प्रमुख से पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा। साथ ही यह भी कहा कि आतंकवाद के बुनियादी ढांचे और इसके पारिस्थितिकी तंत्र को कुचलने के प्रयास तेज करने होंगे।

बैठक में चर्चा के दौरान उपराज्यपाल ने कहा कि राष्ट्र को हमारी सेना, पुलिस और सीएपीएफ की बहादुरी और पराक्रम पर पूरा भरोसा है।उन्होंने यह भी कहा कि पहलगाम हमले के अपराधियों, समर्थकों और ओजीडब्ल्यू की पहचान करने, पूरी श्रृंखला का निरंतर तरीके से पीछा करने और उन्हें मार गिराने के लिए घनिष्ठ तालमेल में काम करना चाहिए। उपराज्यपाल ने शीर्ष सैन्य अधिकारी से कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के हर अपराधी और समर्थक की तलाश की जानी चाहिए। उन्हें हमारे नागरिकों के खिलाफ कायरतापूर्ण और नृशंस कृत्य की भारी कीमत चुकानी होगी।

बैठक में मौजूद सुरक्षा तंत्र, विभिन्न अल्पकालिक, दीर्घकालिक उपायों और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच एकीकरण और समन्वय की भी समीक्षा की गई। बैठक में सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, उत्तरी कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार, उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा और 15वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव शामिल हुए।————————————-

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top