
सिलीगुड़ी, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । एनजेपी थाने की पुलिस ने चोरी और खोए हुए 51 मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके असली मालिकों को सौंप दिया है।
हाल ही में एनजेपी थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से मोबाइल चोरी और खोने की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और 51 मोबाइल फोन बरामद किए।
शुक्रवार को एसीपी सोमनाथ दास की मौजूदगी में मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंप दिए गए। इधर, अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर मालिकों ने पुलिस की सराहना और प्रशंसा किया ।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
