
धौलपुर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के राजाखेडा समेत अन्य इलाकों को पीने एवं सिंचाई के लिए जल्दी ही चंबल का पानी मिलेगा। राजाखेड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहीं नीरजा अशोक शर्मा ने सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ चंबल लिफ्ट परियोजना के विकास कार्यों का जायजा लिया। शर्मा चंबल नदी स्थित इंटेक बेल एवं सागरपाड़ा कैंपस पहुंची, जहां 132 केवी जीएसएस के लिए चंबल लिफ्ट फीडर का जायजा लिया। इसके बाद अधिकारियों के साथ राजाखेड़ा क्षेत्र में चंबल लिफ्ट के लिए बने टैंक व डाली गई पाइप लाइन का बारीकी से जायजा लिया। इसके साथ ही फ़रासपुरा, मरेना, गढ़ी जवाहर, बसई कारे डैम एवं सोमली पर बने टैंक व डैम का जायजा लिया। शर्मा ने बताया कि परियोजना में बिलंब होने के कारण कई जगह बने टैंक व ट्यूबल पंप क्षतिग्रस्त हो चुके थे, जिन्हें अतिशीघ्र ठीक करने के लिए कहा गया। इसके साथ ही जिस क्षेत्र में नहर की पाइप लाइन नहीं डाली गई है, वहां जल्द ही पाइप लाइन डाली जाए, जिससे कार्य को गति मिल सके। भाजपा नेत्री शर्मा ने आश्वासन देते हुए कहा कि नहर का पानी क्षेत्र की जनता को अक्टूबर माह तो मिल जाएगा और यहां की जनता की समस्या का हल हो जाएगा। इस दौरान सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता सुरेश मीणा और अधिशाषी अभियंता बिज्जेलाल शर्मा ने इस बहुप्रतीक्षित परियोजना की दिशा और संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी भी दी।अधिकारियों ने बताया कि यह परियोजना न केवल खेतों को सींचेगी, बल्कि भविष्य में पेयजल संकट से भी राहत दिलाएगी। पेयजल आपूर्ति का कार्य जलदाय विभाग द्वारा किया जाएगा ओर कृषि विभाग किसानों को स्प्रिंकलर प्रणाली के लिए सब्सिडी प्रदान करेगा। जिससे जल का संरक्षण और खेती की गुणवत्ता दोनों हो सकें। साथ ही कहा कि अक्टूबर तक किसानों को नियमित सिंचाई जल मिलने लगेगाऔर परियोजना निर्माण कार्य को जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही अगले 20 दिनों में प्रति व्यक्ति जलापूर्ति शुरू करने की दिशा में भी तीव्रता से काम किया जा रहा है। चंबल लिफ्ट परियोजना इस क्षेत्र के किसानों के भविष्य की नींव है,हम इसे हर हाल में पूर्ण करवाकर अंतिम किसान तक इसका लाभ पहुँचाना सुनिश्चित करेंगे।
इस दौरान उनके साथ चंबल लिफ्ट परियोजना की कार्यकारी कंपनी जीवीपीर के शीर्ष अधिकारी, पूर्व जिला प्रमुख रामवती देवी, भाजपा नेता केदार पोसवाल, जयवीर पोसवाल,हुकुम सिंह लोधा, रामू सिकरवार, ऐदल सिंह लोधा,मिश्रीलाल,गजेन्द्र सरपंच,देवेंद्र मुद्गल,रामकिशोर शर्मा,कुंवर सिंह,मुकेश बघेल एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
