Haryana

फरीदाबाद में पहलगाम हमले के विरोध में प्रदर्शन

हिन्दू संगठन विरोध प्रदर्शन करते हुए

फरीदाबाद, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को हिन्दू संगठनों ने बादशाह खान चौक पर रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आतंकियों और पाकिस्तान से बदला लेने की मांग की। गौ रक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी ने पाकिस्तान के शाहिद हाफिज के बयान पर पलटवार किया। हाफिज ने सिंधु जल समझौता खत्म करने और पानी रोकने पर खून की नदियां बहाने की धमकी दी थी। बजरंगी ने कहा कि हाफिज को पहले अपने छिपने का ठिकाना ढूंढना चाहिए। बजरंगी ने कुछ मुस्लिम संगठनों द्वारा पहलगाम पीडि़तों के लिए निकाले गए कैंडल मार्च का विरोध किया। उन्होंने कहा कि जो लोग पाकिस्तान की क्रिकेट जीत पर पटाखे फोड़ते हैं, उनके छलावे में नहीं आएंगे। उन्होंने चुनौती दी कि अगर वे सच्चे देशभक्त हैं, तो वंदे मातरम् और भारत माता की जय बोलकर दिखाएं। प्रदर्शन में शामिल संगठनों ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। बजरंगी ने देश में रह रहे कथित देशद्रोहियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top