
-चयनित किसान डिमांड नंबर दिखा कर शिवशक्ति खाद बीज दूकान से ले सकते है बीज
पूर्वी चंपारण, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार किसानो को अनुदानित मूल्य पर मूंग व उड़द का बीज उपलब्ध करा रही है। हरसिद्धि मे राष्ट्रीय क़ृषि योजना दलहन क्षेत्र विस्तार के तहत 2.72 क्विंटल मूंग व खाद्य एवं पोषक योजना के तहत अनुदानित दर पर 13.92 क्विंटल उड़द बीज वितरण आवंटित है।
किसानो का चयन किसान सलाहकार व क़ृषि समन्वयक द्वारा किया गया है। किसान बीज के लिए ऑनलाइन डिमांड किये है। चयनित किसान डिमांड नंबर के साथ गायघाट स्थित बीआरबीएन के डीलर शिव शक्ति खाद बीज भंडार से बीज ले सकते है। किसानो को बीज बायोमेट्रिक ढंग से दिया जायेगा।
बीज वितरण मे हरसिद्धि प्रखंड के प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी विक्रम राज, कृषि समन्वयक रामा प्रसाद सिंह, कृषि समन्वयक कृष्णा गुप्ता, किसान सलाहकार भारतेन्दु प्रसाद, ठाकुर जय राम सिंह, संतोष सिंह, अरविन्द कुमार भारद्वाज सहित अन्य कृषि कर्मियो को लगाया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
