West Bengal

बेटा पाकिस्तान में फंसा, रिषड़ा में परिवार की उड़ी नींद

पूर्णम साव

हुगली, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।

हुगली जिले के रिषड़ा निवासी बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव को पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा पकड़े जाने की खबर बाहर आने के बाद से उनके परिवार के लोग चिंता में हैं। गुरुवार शाम पूर्णम के पाक रेंजर्स द्वारा पकड़े जाने की खबर बाहर आने के बाद से रिषड़ा के पी टी लाहा स्ट्रीट के हरिसभा इलाके में स्थित घर पर मिडिया और आत्मीय लोगों का आना-जाना शुरू हो गया। सभी पूर्णम को लेकर चिंतित हैं। हर गुजरते पल के साथ पूर्णम के परिवार की बेचैनी और डर बढ़ता जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि पहलगाम हमले के कारण भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय संबंध हर पल अलग-अलग मोड़ ले रहे हैं। इस बीच, पाकिस्तान रेंजर्स ने बीएसएफ जवान पूर्णम को पकड़ लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीएसएफ जवान पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात था। बुधवार दोपहर को वह गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान में चला गया। उसकी रिहाई के लिए दोनों सेनाओं के बीच फ्लैग मीटिंग चल रही है।

उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी और सात साल का बच्चा है। अपने बेटे के पाक रेंजर्स द्वारा पकड़े जाने की खबर सुनकर उनकी मां देवंती देवी रो पड़ीं।

घटना के बाद से उनकी पत्नी रजनी साव का रो रोकर बुरा हाल है। मीडिया द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनके एक मित्र ने फोन किया था। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान उन्हें पाकिस्तान में पकड़ लिया गया था। मंगलवार रात को मुझसे उनकी बात थी। वह 17 वर्षों से बीएसएफ में हैं। मैं चाहती हूं कि वे जल्द घर आ जाए।

जैसे-जैसे रात बढ़ती जा रही है, पूर्णम के घर के सामने भीड़ बढ़ती जा रही है। घर पर सबकी नजरें टीवी पर लगी हुई हैं। सभी को पूर्णम के सकुशल लौट आने का इंतजार है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top