Madhya Pradesh

पहलगाम हमले को लेकर आक्रोश, पत्रकारों ने दिवंगतों को श्रद्धांजलि देकर प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Anger over Pahalgam attack: Journalists paid tribute to the dead and submitted a memorandum to the Pri

मंदसौर, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में गुरुवार शाम को मंदसौर के पत्रकारों ने विरोध जताया। पाकिस्तान के खिलाफ मुदार्बाद के नारे लगाए। हमले में दिवंगत लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा।

युवा प्रेस क्लब, मंदसौर के तत्वाधान सभी पत्रकार सायं 5 बजे नगर के गांधी चौराहे पर एकत्रित हुए। यहां जमकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिसके बाद प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा जिसमें आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन का वाचन युवा प्रेस क्लब सचिव चित्रेश सोनी ने किया। इस दौरान युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष चरण राजपाल ने कहा कि यह कायराना हरकत है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।

यह मांगे रखी

हमले के दोषियों की तत्काल पहचान कर उन्हें कठोरतम सजा दी जाए।

आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए सुरक्षा तंत्र को और सशक्त और आधुनिक बनाया जाए।

हमले में मारे गए नागरिकों के परिजनों को तत्काल राहत और समुचित मुआवजा प्रदान किया जाए।

देशभर में आम नागरिकों और मीडियाकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

यह रहें उपस्थित – इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम बटवाल, महावीर अग्रवाल, पुष्पराजसिंह राणा, ब्रजेश जोशी, बलवंत फांफरिया, नरेन्द्र मालू, नेमीचंद राठौर, अनिल जैन,चरण राजपाल, महावीर जैन, मनीष पुरोहित, अशोक परमार, चित्रेश सोनी, विजयेन्द्र फांफरिया, ललित भाटी, संजय भाटी, राजेश कुल्श्रेष्ठ, अनिल जोशी, चेतन्यसिंह राजपूत, औंकारसिंह, अजयसिंह तोमर, रईस खान, जितेश जैन, ललित पटेल, गौरव जोशी, योगेश पोरवाल, विवेक शर्मा, रमेश माली, पुष्कर दईया, दैवेन्द्र मौर्य, सईम पठान, अहसान अजमेरी, जगदीश वसुनिया,जितेन्द्र सिंह सौलंकी, पवन उपाध्याय, सलमान कुरैशी, रूपेश सौलंकी, अभिषेक अरोरा, मुगीस अख्तर, निलेश भारद्वाज, संदीप कुमावत, सचिन जैन, विपिन चौहान, रमेश माली आदि पत्रकारगण उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top