Maharashtra

सांगली, कोल्हापुर में बनेगा भंडारण तालाब

मुख्यमंत्री फडणवीस का निर्देश

मुंबई, 24 अप्रैल (हि.सं.)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के कोल्हापुर व सांगली जिले में बाढ़ नियंत्रण के लिए विश्व बैंक की सहायता से लघु सिंचाई परियोजनाओं को गहरा करने और नए भंडारण तालाब बनाने के निर्देश दिए हैं।

महाराष्ट्र इन्स्टिटयूट फॉर ट्रान्सफॉर्मेशन – ‘मित्र’ की दूसरी बैठक मुख्यमंत्री फडणवीस की अध्यक्षता में गुरुवार को सह्याद्री अतिथिगृह में हुई। बैठक में मंत्री दिलीप वलसे पाटिल, विधायक राणा जगजीत सिंह, के मुख्य आर्थिक सलाहकार व ‘मित्र’ के सीईओ प्रवीण परदेशी सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने सूबे की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर तक बनाने के लिए राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को सालाना 14.5 प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रदेश के हर जिले में एक राज्य डेटा नीति तैयार करने का निर्देश दिया है. इस समय केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग को प्रस्तुत की जाने वाली प्रारंभिक परियोजना रिपोर्ट के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को मंजूरी दी गई। इसके अलावा महास्ट्राईड परियोजना, प्रतिसादक्षम विकास परियोजना आदि की समीक्षा की गई।

इस दौरान मुख्यमंत्री की उपस्थिति में मित्र संस्था ने सरकारी कामकाज को सुचारू बनाने और अधिकारियों- कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए यूनिवर्सल एआई यूनिवर्सिटी के साथ समझौता किया। सरकारी कामकाज में एआई का उपयोग बढ़ाने के लिए मित्रा और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई (आईआईटी मुंबई), वीओआरजीपीडिया और अन्य संगठनों के साथ एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए गए।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top