Maharashtra

ठाणे में सड़क नाले उड़ान पुल मेट्रो सभी निर्माण अवधि 20मई तक

All construction work of Road, Drain, bridge completed 20 may
All construction work completed on  20 may

मुंबई ,24 अप्रैल ( हि. स.)। ठाणे मनपा आयुक्त सौरभ राव ने सभी अधिकारियों के साथ चर्चा कर आज मनपा क्षेत्र में चल रहे सड़क मरम्मत कार्य का निरीक्षण कर महानगरपालिका, लोक निर्माण विभाग, मेट्रो, एमएमआरडीए समेत सभी एजेंसियों को घोड़बंदर रोड पर चल रहे काम को 20 मई तक पूरा कर सड़क को यातायात के लिए खोलने और जो काम मानसून से पहले पूरे नहीं हो पाएंगे, उन्हें मानसून सीजन के बाद शुरू करने का निर्देश दिया है।

ठाणे मनपा की और से आज बताया गया है कि मानसून सीजन की तैयारियों के मद्देनजर आज ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, कपूरबावड़ी जंक्शन, घोड़बंदर रोड, सेवा रोड और गायमुख घाट क्षेत्रों में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया।

आयुक्त सौरभ राव ने बताया कि मानसून सीजन की तैयारी के लिए घोड़बंदर रोड पर चल रहे कार्यों का हर चार सप्ताह में निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस निरीक्षण दौरे के दौरान ठाणे और महानगरपालिका प्रणाली, लोक निर्माण विभाग, मेट्रो, एमएमआरडीए, महावितरण और यातायात पुलिस के अधिकारी मौजूद थे और वे समयबद्ध तरीके से काम की योजना बना रहे हैं और उस पर कड़ी नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य उद्देश्य मानसून से पहले घोड़बंदर रोड पर यातायात का सुचारू प्रवाह सुनिश्चित करना है।

आयुक्त सौरभ राव ने निर्देश दिए कि सड़कों को कंक्रीट करने, नालों की सफाई, पानी के चैनल बिछाने और सीवेज चैनल बदलने का सारा काम 20 मई तक पूरा कर लिया जाए। आयुक्त सौरभ राव ने यह भी निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में मेट्रो का काम पूरा हो चुका है, वहां पर पड़े बैरिकेड्स, पाइपलाइन, मलबे और अन्य अनावश्यक सामग्रियों को तुरंत हटाया जाए।

ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर जुपिटर हॉस्पिटल के पास सर्विस रोड पर जलदाय विभाग द्वारा किए जा रहे सभी जल चैनलों के कार्य का निरीक्षण किया गया। साथ ही कपूरबावड़ी जंक्शन पर चल रहे मेट्रो कार्य, सिनेवांडर मॉल क्षेत्र में पेट्रोल पंप से नालपाड़ा जंक्शन तक चल रहे मेट्रो व जल चैनल कार्य का निरीक्षण किया।

मानसून सीजन में नालों व नालियों का पानी सड़क पर न आए, इसके लिए पुलियाओं की गहन सफाई कराई जाएगी। अधिशासी अभियंता स्वयं इसका निरीक्षण करेंगे। घोड़बंदर रोड पर पुरानी जल निकासी लाइनों को बदलने का काम चल रहा है।

इधर कसारवडवली और भयंदरपाड़ा में फ्लाईओवर का काम भी प्रगति पर है। जब ये दोनों फ्लाईओवर यातायात के लिए खुल जाएंगे तो इससे यातायात को काफी हद तक आसान बनाने में मदद मिलेगी। आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को इस फ्लाईओवर का शेष कार्य 20 मई तक पूरा करने के निर्देश दिए।

गायमुख घाट की पैचिंग का काम 25 से 28 अप्रैल के बीच किया जाएगा। जहां पैचवर्क किया जा रहा है, वहीं माजीवाड़ा पुल पर भी पैचवर्क किया जाएगा। अगर यहां ट्रैफिक जाम हुआ तो इसका सीधा असर पूरे घोड़बंदर मार्ग पर पड़ेगा। आयुक्त ने बताया कि परिवहन विभाग ने इसके लिए पूरी योजना बना ली है तथा परिवहन के लिए चार दिन का विशेष ब्लॉक लेकर ये कार्य पूरे किए जाएंगे।

ठाणे मनपा आयुक्त ने कहा कि हर साल मानसून के मौसम में जिन क्षेत्रों में सड़कों पर गड्ढे होते हैं, उनका निरीक्षण किया जाएगा और मानसून से पहले आवश्यक उपाय किए जाएंगे। घोड़बंदर रोड पर एक साथ कई कार्य चल रहे हैं, इसलिए ये कार्य प्रगति पर हैं और जल्द ही पूरे हो जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top